संवाददाता: राकेश चौधरी | निचलौल
महराजगंज जिले के निचलौल तहसील अंतर्गत ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा गांव में मंगलवार को खेत में रोपाई के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पूरी वाक्या
मिली जानकारी के अनुसार, गड़ौरा गांव निवासी द्वारिका चौहान अपने दो भाइयों के साथ खेत में रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी इंदु देवी पत्नी विश्वकर्मा गुप्ता ने मेड (मेड़) कटाई को लेकर विरोध जताया। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ गई और विवाद मारपीट में बदल गया।
घटना के दौरान इंदु देवी की बेटियां स्मिता, सुचिता और रिया भी मौके पर पहुंच गईं। आरोप है कि मारपीट में इंदु देवी समेत तीनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची ठूठीबारी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर ली जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Lovart sounds like a game-changer for designers blending AI with traditional tools. I’d love to try its natural language design prompts in action. Check it out at Lovart!