महराजगंज के टीकर गांव में जन सुनवाई कार्यक्रम, विधायक प्रेमसागर पटेल ने सुनी जनता की समस्याएं

जनपद महराजगंज के मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा टीकर में मंगलवार को जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिसवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री प्रेमसागर पटेल उपस्थित रहे। जन सुनवाई के इस मंच पर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं को खुलकर रखा।

जनता की बात को गंभीरता से सुनते हुए विधायक प्रेमसागर पटेल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए। जन सुनवाई कार्यक्रम में गांव के प्रधान, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

सबसे बड़ी समस्या बिजली की रही केंद्रबिंदु

इस जन सुनवाई में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर सामने आईं। लोगों ने बताया कि गांव में अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है, वोल्टेज कम आने के कारण पंखा तक नहीं चल पाता है।
इन समस्याओं को सुनकर विधायक प्रेमसागर पटेल ने बिजली विभाग के एसडीओ को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “बिजली की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जहां ट्रांसफॉर्मर खराब है, उन्हें जल्द बदला जाए और जो खंभे व तार जर्जर स्थिति में हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर विभागीय लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पानी, सड़क और राशन वितरण से जुड़ी समस्याएं भी आईं सामने

बिजली के अलावा लोगों ने साफ-सफाई, जल निकासी, और खराब सड़कों जैसी समस्याएं भी रखीं।
ग्रामीणों ने कुछ संपर्क मार्गों की खस्ता हालत की शिकायत की, जिस पर विधायक ने संबंधित अभियंता को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और रिपोर्ट देने के लिए कहा।

कुछ लाभार्थियों ने बताया कि पात्र होते हुए भी उन्हें राशन नहीं मिल रहा। इस पर विधायक ने पूर्ति निरीक्षक से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा और आश्वासन दिया कि किसी भी गरीब को उसका हक मारने नहीं दिया जाएगा।

प्रधानों ने भी रखी अपनी बात

जन सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान भी पहुंचे। उन्होंने अपने-अपने गांवों की समस्याएं रखीं और विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी दिए। विधायक ने सभी प्रधानों को भरोसा दिलाया कि जो भी योजनाएं लंबित हैं, उन्हें शीघ्र ही स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा।

विधायक ने जताई सरकार की योजनाओं पर प्रतिबद्धता

कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमसागर पटेल ने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार गरीब, किसान, मजदूर और हर अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जा रही हैं।”

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे योजनाओं का लाभ लें और यदि कहीं कोई अधिकारी या कर्मचारी अनावश्यक परेशानी पैदा करता है तो उसकी शिकायत तुरंत करें। सरकार जन समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह गंभीर है।

जनता ने जताया संतोष और आभार

जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगों ने खुलकर अपनी बात रखने के लिए मंच उपलब्ध कराने पर विधायक प्रेमसागर पटेल का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमें अपनी बात सीधे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है और समस्याओं का समाधान शीघ्र होता है।

Related Posts

समाजसेवी राजू पाठक ने सपा को कहा अलविदा, सैकड़ों समर्थकों संग अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी में हुए शामिल

राजनीतिक पटल पर एक नई हलचल तब देखने को मिली जब समाजसेवी एवं समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता राजू पाठक ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी को छोड़कर…

निचलौल तहसील पर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, भूमाफिया को संरक्षण देने का लगाया आरोप — जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

निचलौल क्षेत्र के भमौरी गांव स्थित सीलिंग भूमि में गड़बड़ी और साजिश को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने…

One thought on “महराजगंज के टीकर गांव में जन सुनवाई कार्यक्रम, विधायक प्रेमसागर पटेल ने सुनी जनता की समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *