समाजसेवी राजू पाठक ने सपा को कहा अलविदा, सैकड़ों समर्थकों संग अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी में हुए शामिल

राजनीतिक पटल पर एक नई हलचल तब देखने को मिली जब समाजसेवी एवं समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता राजू पाठक ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी को छोड़कर अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
यह ऐतिहासिक क्षण थाना क्षेत्र के नेबुआ नौरंगिया के पिपरा बाजार में आयोजित एक भव्य जनसभा के दौरान देखने को मिला, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार पांडेय ने राजू पाठक को विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई।

परिवर्तन की नई दिशा

कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं और जनता में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। मंच से संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार पांडेय ने कहा कि —

“आज देश और प्रदेश में धर्म, जाति और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। मगर अब जनता समझ चुकी है कि असली विकास की बात करने वाली पार्टी केवल अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी ही है। हम समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले चुनावों में जनता जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे लोगों को चुनेगी जो ईमानदारी से जनता की सेवा करने की नीयत रखते हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी” — राजू पाठक

कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजू पाठक ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है और आगे भी यही करेंगे।
उन्होंने कहा —

“मेरा मकसद राजनीति में पद या प्रसिद्धि पाना नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं को उठाना और उनके समाधान के लिए संघर्ष करना है। जब मुझे लगा कि समाजवादी पार्टी अब जनहित की राह से भटक रही है, तब मैंने सर्वजन हित पार्टी का दामन थामने का निर्णय लिया। मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार और सामाजिक असमानता के खिलाफ जारी रहेगी।”

राजू पाठक ने बताया कि सर्वजन हित पार्टी की नीतियां गरीब, किसान, मजदूर, और युवाओं के हित में हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ यह बड़ा निर्णय लिया है।

कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ी, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विजय कुमार पांडेय ने राजू पाठक को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान मंच पर मौजूद नेताओं में नजरुद्दीन भाई, मनुज कुमार, झिनक दिवान, प्रद्युम्न सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, नारायण चौहान, प्रदीप कुशवाहा, हरिओम जायसवाल, नदीम अख्तर, शिवनारायण अग्रवाल, नवीन तुलस्यान, दिवाकर मद्धेशिया, जोखन यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान जनसभा में उपस्थित लोगों ने राजू पाठक के निर्णय का जोरदार स्वागत किया।
समर्थकों ने “राजू पाठक जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए।

जनता से जुड़ने की पहल

राजू पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि वे आने वाले दिनों में क्षेत्र के हर गांव में जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और उन्हें शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि —

“आज का युवा देश का भविष्य है। उसे सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए आगे आना होगा।”

उन्होंने किसानों, व्यापारियों और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे को पार्टी के एजेंडे में प्रमुखता से रखने की बात कही।

Related Posts

निचलौल तहसील पर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, भूमाफिया को संरक्षण देने का लगाया आरोप — जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

निचलौल क्षेत्र के भमौरी गांव स्थित सीलिंग भूमि में गड़बड़ी और साजिश को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने…

आधी रात तेंदुए का हमला: मधवलिया रेंज के वन टांगिया गांव में मची दहशत

ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों और इंसानों का आमना-सामना अब आम बात होती जा रही है। कभी खेतों में घुसकर जंगली जानवर फसलें नुकसान पहुंचाते हैं तो कभी बस्तियों तक उनकी…

One thought on “समाजसेवी राजू पाठक ने सपा को कहा अलविदा, सैकड़ों समर्थकों संग अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी में हुए शामिल

  1. Really enjoying this article! It’s cool seeing platforms like Ninong Gaming cater specifically to the Philippine market. Easy deposit options like GCash are a game changer! Check out the ninong gaming app download for a smooth experience – verification seems key for faster withdrawals too. 👍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *