महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में खेत में रोपाई के दौरान मारपीट, चार घायल, दो की हालत गंभीर

संवाददाता: राकेश चौधरी | निचलौल

महराजगंज जिले के निचलौल तहसील अंतर्गत ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा गांव में मंगलवार को खेत में रोपाई के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पूरी वाक्या

मिली जानकारी के अनुसार, गड़ौरा गांव निवासी द्वारिका चौहान अपने दो भाइयों के साथ खेत में रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी इंदु देवी पत्नी विश्वकर्मा गुप्ता ने मेड (मेड़) कटाई को लेकर विरोध जताया। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ गई और विवाद मारपीट में बदल गया।

घटना के दौरान इंदु देवी की बेटियां स्मिता, सुचिता और रिया भी मौके पर पहुंच गईं। आरोप है कि मारपीट में इंदु देवी समेत तीनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची ठूठीबारी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर ली जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

समाजसेवी राजू पाठक ने सपा को कहा अलविदा, सैकड़ों समर्थकों संग अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी में हुए शामिल

राजनीतिक पटल पर एक नई हलचल तब देखने को मिली जब समाजसेवी एवं समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता राजू पाठक ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी को छोड़कर…

निचलौल तहसील पर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, भूमाफिया को संरक्षण देने का लगाया आरोप — जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

निचलौल क्षेत्र के भमौरी गांव स्थित सीलिंग भूमि में गड़बड़ी और साजिश को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने…

One thought on “महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में खेत में रोपाई के दौरान मारपीट, चार घायल, दो की हालत गंभीर

  1. Lovart sounds like a game-changer for designers blending AI with traditional tools. I’d love to try its natural language design prompts in action. Check it out at Lovart!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *